सीधी(ईन्यूज एमपी)- सरकारी निर्माण कार्यों में ठेकेदारी करने वाले जिले के ठेकेदार राममिलन साहू के आवास पर जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान वर्ष 2017 से लेकर अब तक में एक करोड़ रुपये की जीएसटी टैक्स में हेराफेरी और चोरी पकड़ी गई है। सतना की टीम ने की कार्रवाई : जानकारी के मुताबिक सतना से आई 12 सदस्यीय जीएसटी टीम ने ठेकेदार राममिलन साहू के निवास पर छापा मारा है। इस दौरान लम्बे समय से जीएसटी टैक्स न जमा करने का मामला पकड़ा गया है। छापामार टीम ने करीब एक करोड़ के टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है। बताया गया है कि टीम द्वारा मारे गए छापे के दौरान संविदाकार राममिलन साहू के गैर मौजूदगी में उसके बेटे द्वारा 24 लाख रुपये का जीएसटी टैक्स भर दिया गया है। शेष राशि 15 दिन के भीतर भरने की बात कही गई है। जीएसटी टीम में शामिल राज्य कर अधिकारी पवन पटेल ने बताया कि वर्ष 2017 से लेकर अब तक जीएसटी आर-1 और 3बी में एक करोड़ से अधिक की हेराफेरी की गई है। कार्रवाई के दौरान 24 लाख की राशि आनलाइन जमा कराई गई है शेष राशि 15 दिन के भीतर जमा करने का समय दिया गया है।