enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : डेढ हजार खाताधारकों का बैंक एकाउंट हुआ होल्ड , तब तक नही कर सकेंगें लेनदेन...?

सीधी : डेढ हजार खाताधारकों का बैंक एकाउंट हुआ होल्ड , तब तक नही कर सकेंगें लेनदेन...?

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिला मुख्यालय में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया की मुख्य शाखा के करीब डेढ़ हजार बैंक खातों को होल्ड कर दिया गया है, और इनमे होल्ड की गई सीमा के बाद निकासी नही की जा सकती है,होल्ड किये गए खता धारको में नेता , अधिकारी, वकील , व्यापारी सहित आमजनों का बैंक खाता शामिल है ।

बतादें की स्टेट बैंक आफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक आर एस प्रजापति ने फ़ोन पर इस मामले की पुष्टि करते हुये बताया है कि मुख्य शाखा में करीब डेढ़ हजार खाताधारक ऐसे है जिनकी kyc न होने के कारण उनके खातों को होल्ड कर दिया गया है और बैंक द्वारा उनके खाते से आहरण हेतु दो लाख की राशि होल्ड है , और जब तक kyc नही हो जाती है उनके खाते होल्ड ही रहेगे ।उन्होंने बताया की एक निश्चित समय अन्तराल के बाद बैंक में kyc वेरिफिकेशन करना अनिवार्य होता है लेकिन किन्ही कारणों से करीब डेढ़ हजार खाताधारको का kyc पेंडिंग में है और इस कारण से उनके खातों को अद्यतन करने के लिए आधार कार्ड, परिचय पत्र,पैन कार्ड व नवीन फोटो के साथ हस्ताक्षर कर kyc फॉर्म भरने के बाद ही खातों को होल्ड से फ्री किया जायेगा । वहरहाल इस बैंकिंग प्रणाली को लेकर खाताधारकों में जंहा असंतोष छाया हुआ है वंहीं दूसरी ओर परेशानी का सबब भी बना हुआ है ।

Share:

Leave a Comment