enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद संगठन सीधी ने मनाया कारगिल विजय दिवस...

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद संगठन सीधी ने मनाया कारगिल विजय दिवस...

सीधी (ईन्यूज एमपी)अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद संगठन जिला इकाई सीधी द्वारा आज कारगिल विजय दिवस के पावन तिथि पर  उन शहीदों को याद की जिन्होंने अपना बलिदान देश की रक्षा के लिए सौप दिया इस विजय दिवस के मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद संगठन के पदाधिकारी व पूर्व सैनिक गण कार्यक्रम में में मौजूद रहे।

बताया गया है की इस युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों को कई बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। घुस पैठी सैनिक ऊंची पहाड़ियों पर डटे थे और हमारे वीर-जवानों को रात भर में चढ़ाई कर पहुंचना था। यह युद्ध 60 दिनों तक चला था और आखिर में घुस पैठियो को मुंह के बल गिरना पड़ा था। कारगिल विजय दिवस के पर शहीद जवानों को याद करते हुए शहीद वीर सपूतों को श्रद्धाजंलि-दी

कारगिल की जंग में भारत को मिली सफलता को 22 साल हो गए हैं। भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। साल 1999 में कारगिल युद्ध में देश के वीर-जवानों ने विपक्ष सैनिकों को धूल चटा दी थी। कारगिल विजय दिवस के मौके पर देशवासी अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धाजंलि देते है। कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य शौर्य और वीरता का परिचय दिया था ।

Share:

Leave a Comment