enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सावन के पहले सोमवार को बढ़ौरा शिव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,

सावन के पहले सोमवार को बढ़ौरा शिव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,

सीधी(ईन्यूज एमपी)-सावन के पहले सोमवार को बढ़ौरा शिव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बता दें कि सेमरिया क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर बढ़ौरा में सुबह से ही भीड़ रही। यहां दिन भर जलाभिषेक और रुद्राभिषेक हुआ । भक्तों ने शिव मंदिरों में शिवलिंग पर बेलपत्र दूध चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की।वही सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिर बढ़ौरा में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा श्रद्घालुओं ने शिवलिंग पर दूध फलफूल धतूरा, बेलपत्र दही और जल आदि से अभिषेक कर भोले की पूजा अर्चना की। और मंदिरों पर भव्य सजावट की गई थी बढौरा मंदिर, में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। अलसुबह से ही सेमरिया सीधी सहित विभिन्न गांव के कोने-कोने से पहुंचे भक्त जनों ने पूजा अर्चना को लेकर भक्तगण उमड़ पड़े। हर हर महादेव और जय जय भोले के उद्धोष के साथ भक्तगणों ने मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। वहीं बढ़ौरा मंदिर के पुजारी ने बताया की सुबह भगवान शिव का अभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ शुरूआत की गई। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, फल-फूल, वेल पत्र, घी, दही, धतूरा, पानी आदि से भगवान भोले की पूजा-अर्चना की गई। भोर में 4 बजे से ही शिव की पूजा-अर्चना को लेकर भक्तगण उमड़ पड़े। और जय भोले, हर हर महादेव के जयकारों के साथ भक्तगणों ने परिसर को गुंजायमान कर दिया।,

Share:

Leave a Comment