पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) अभिलाष तिवारी :- जन शिक्षण संस्थान सीधी कौशल विकास एवं उद्ममिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रायोजित किए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत गत सोमवार को जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत बस्तुआ के पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संस्थापक राजेंद्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के डायरेक्टर जय सिंह द्वारा जन शिक्षण संस्थान द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों सहित संस्था में प्रवेश सहित शुल्क आदि का विस्तार से वर्णन किया गया। संस्थापक श्री भदौरिया ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्था पिछड़े और गरीब परिवार के उत्थान हेतु काम करती है। बताया कि जो युवक युवती पांचवीं अथवा आठवीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर पाते हैं उनके लिए सिलाई, कढ़ाई, मुर्गी पालन, ब्यूटी पार्लर सहित गौ पालन आदि का प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। जिससे उक्त युवक युवती कहीं भी स्व रोजगार कर सकते हैं। इस दौरान श्री भदौरिया द्वारा बस्तुआ में सिलाई सेंटर, ब्यूटी पार्लर, मुर्गी पालन आदि का प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाने का आश्वासन भी दिया गया। संस्था के द्वारा आमजन के सहयोग से आम, आंबला, अमरुद, कटहल आदि के दर्जन भर पौधे रोपे गए। उक्त कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह भदौरिया संस्थापक जन शिक्षण संस्थान, जय सिंह डायरेक्टर, संजय सिंह भदौरिया सचिव, संजय द्विवेदी, राजेंद्र मिश्रा, द्विग्पाल सिंह पूर्व सरपंच, सीतारमण सिंह सेवा निवृत्त शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकान्त मिश्रा, हरीश द्विवेदी, उमेश मिश्रा, समयपाल, रबी जायसवाल, पुष्पराज सिंह, दीपू गुप्ता, रमाकांत मिश्रा, विशाले बैगा, सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।