सीधी (ईन्यूज एमपी)- मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संजय टाइगर रिजर्व सीधी ने बताया है कि वन विभाग जीवो चाहे वह मनुष्य हो या अन्य जीव की रक्षा में सदैव तत्पर रहा है कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए संरक्षित क्षेत्रों राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण एवं उसकी सीमा के आसपास निवासरत जनसामान्य की सुविधा हेतु ग्लोबल इंडिया फंड तथा ब्लू प्लानेट एनवायरमेंट सलूशन संस्था से मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी को 360 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान स्वरूप प्राप्त हुए हैं जिसमें से 40 नग आक्सीजन कंस्ट्रेंट संजय टाइगर रिजर्व सीधी को वन मंत्री मध्यप्रदेश शासन कुंवर विजय शाह द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया था। कलेक्टर सीधी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा कुसमी, मडवास, अमिलिया, बहरी,चुरहट रामपुर नैकिन तथा सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पुलिस हास्पिटल सीधी को 5-5 नग ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर प्रभारी मंत्री सीधी मीना सिंह जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन की उपस्थिति में उपलब्ध कराए जाने हेतु सूचित किया गया था। जिसे जिला योजना समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा गया।