सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा आज जिले से लगे हुए मुठिगवां में करीब चार करोड़ के बालक व बालिका छात्रावास व उत्तर करौंदिया में दो करोड़ कि लागत से बनने जा रहे, अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक छात्रावास का भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया।इस मौके पर बीजेपी नेता राकेश गौतम , उमेश सिंह , रामनरेश मिश्र , धर्मेन्द्र सिंह , गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक , धर्मेंद्र शुक्ल सहित अन्य पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों में ओंकार पाण्डेय मौजूद रहे । बता दें कि जिले में आज सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा दो दो छात्रावासों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया जिसमें जिले से लगे मुठिगवा गांव में चार करोड़ कि लागत के बालक व बालिका छात्रावास एवं वार्ड क्रमांक 10 उत्तर करौंदिया में दो करोड़ कि लागत से बनने वाले बाबू जगजीवन राम अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक छात्रावास भवन का शिलान्यास किया गया है जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी रामनरेश मिश्र ने की है । सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा कहा गया कि बाबू जगजीवन राम जाति से हरिजन थे लेकिन उनकी शिक्षा के कारण ही उनका सम्मान हैं,इसका मतलब कि कोई चाहे किसी भी वर्ग का हो जो पढ़ेगा वहीं आगे बढ़ेगा।