भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने के लिए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मेडिकल ऑफिसर और विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है कि चयन प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। श्री शुक्ल ने यह निर्देश मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी होने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी और मरीजों को समय पर समुचित इलाज मिल सकेगा। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की समय पर नियुक्ति से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर जैसे गंभीर मुद्दों पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा। उन्होंने एमपीपीएससी से भर्ती प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश लाल मैहरा, आयोग के सदस्य प्रो. कृष्णकांत शर्मा, सचिव प्रबल सिपाहा, विशेष कर्तव्य अधिकारी आर. पंचवई, अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज इंदौर डॉ. अरविंद घनघोरिया सहित चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं समय पर और सुलभ रूप से मिलें। इसी उद्देश्य के तहत भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।