सीधी (ईन्यूज एमपी)- चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बूसी में बना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयराम शुक्ल स्मृति तोरण द्वार क्षतिग्रस्त हो गया है और दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है जिसका कारण ग्रामीणों द्वारा पुलिस को माना जा रहा है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बूसी में बने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयराम शुक्ल स्मृति तोरण द्वार को पुलिस से भयभीत होकर भाग रहे ट्रक ने ठोकर मार दी जिसके कारण गेट क्षतिग्रस्त हो गया है, और कभी भी धाराशाई हो सकता है। ग्रामीणों की माने तो पुलिस की लापरवाही के चलते उक्त गेट क्षतिग्रस्त हुआ है, पुलिस के द्वारा चालक को इतना भयभीत कर दिया गया कि जल्दबाजी में भागने के चक्कर में ट्रक ने गेट को टक्कर मार दी जिससे गेट आधा क्षतिग्रस्त होकर ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है, जो कि कभी भी गिर सकता है और इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है घटना के उपरांत ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है पूरे मामले में जहां ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दोषी ठहराया जा रहा है वही पुलिस कर्मियों द्वारा इसे महज दुर्घटना बताया जा रहा है।