सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के दफ्तर में कल देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा जहां जनपद सीईओ सुलभ सिंह पूसाम के खिलाफ रोको टोको टोको क्रांतिकारी मोर्चा की अगुवाई में लोगों द्वारा अनशन किया गया वही देर रात प्रशासन की समझाइश के बाद अनशन खत्म हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन मे भारी संख्या में लोगों ने जनपद का घेराव कर दिया। टोको रोको ठोको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी की अगुआई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ceo के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जहां लगभग 6 घन्टे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा लोग अपनी बातों पर अड़े रहे और ceo बाहर तक आने को तैयार ही नहीं हुए । सभी लोग जमीन पर बैठकर अनशन पर उतरे जहां पुलिस ने आकर अपना मोर्चा सम्हाला वही ceo ने यह स्वीकार किया की पैसे का गबन हुआ है पर फिर भी वो कार्यवाही नहीं कर सकते है। पूरे मामले मे रामपुर नैकिन प्रशासन द्वारा समझाइश के बाद देर रात लोग अपने अपने घरो के लिए रावाना हुए।