*न्यायाधीश श्री वर्मा ने शिक्षकों व प्रतिभागियों को किया सम्मानित* पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-- मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश व्हीपी सिंह के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति मझौली के अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा "हिंदी दिवस" के उपलक्ष्य में न्यायालय परिसर मझौली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संगोष्ठी एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रचनाकारों एवं विचारकों द्वारा हिंदी भाषा को लेकर अपनी अपनी रचना एवं विचार व्यक्त किए वहीं छात्र- छात्राओं द्वारा हिंदी भाषा को लेकर निबंध प्रतियोगिता कराई गई।जहाँ बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए न्यायाधीश श्रीवर्मा द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया एवं रचनाकारों को कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत छात्रों में शिवानी पाठक कक्षा 12, भावना विश्वकर्मा कक्षा 12, दिव्या द्विवेदी कक्षा 12, आदर्श तिवारी कक्षा 11, रंजना विश्वकर्मा कक्षा 12, प्रीति यादव कक्षा 10 आदि। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक एवं रचनाकार शंकर दयाल नामदेव, दुर्योधन प्रसाद गुप्ता एवं सनत तिवारी शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय,महेंद्र सिंह गौतम वरिष्ठ अधिवक्ता, ललित श्रीवास्तव आदि लोगों द्वारा अपनी रचना प्रस्तुत की गई। वहीं इस अवसर पर अरविंद सिंह विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधींद्र शुक्ला,कमलेश रजक एडवोकेट के साथ न्यायालय के कई अधिवक्ता गण कार्यक्रम में शामिल रहे।