*¶ जप्त किए 30 लीटर अवैध शराब तथा ताश के 52 पत्ते।* सीधी (ईन्यूज एमपी)-वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में , सिहावल पुलिस ने अवैध शराब विक्रेता और जुआ खेलते हुए जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है ,तथा उन पर वैधानिक कार्यवाही की है। जिसमें मामला 01:- मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लिलवार गांव का रहने वाला एक व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री कर रहा है जिस पर मुखबिर द्वारा बताए गए पते पर दबिश देने पर आरोपी गुंद लाल कोल पिता बिहारी कॉल उम्र 55 वर्ष निवासी लिलवार के पास से 30 लीटर देशी हाथ भंठ्ठी महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मामला 02:- मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्ते के साथ खेल रहे हैं, जिस पर चौकी प्रभारी सिहावल द्वारा अभिलंब दबिश देकर घेराबंदी करते हुए जुआरियों को धर दबोचा । जिसमें, तेजेंद्र उर्फ तेजा पिता शिवमूरत पटेल उम्र 46 वर्ष निवासी सिहावल, सुरेश कुमार पिता राम बहोर गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी सवैचा , अमरनाथ पिता रामनाथ गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी सवैचा , अशोक कुमार पिता रामबहोर गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी सवैचा , दीपक कुमार पिता राजनारायण भुजवा उम्र 23 वर्ष निवासी सवैचा, सत्येंद्र पटेल उर्फ मास्टर पिता जगदेव पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी सिहावल। उपरोक्त सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्यवाही की गई है। समस्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक प्रीति वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक भैयालाल प्रधान आरक्षक अविनेश चौधरी , फत्ते लाल प्रजापति, आरक्षक नंदलाल, चैतन्य, गोविंद नारायण , अमित, शिवम , अनिल तथा जगदीश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।