enewsmp.com
Home सीधी दर्पण CM मोहन का सीधी दौरा 15 को, लाड़ली बहना और जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल, कलेक्टर ने दिए बड़े निर्देश..

CM मोहन का सीधी दौरा 15 को, लाड़ली बहना और जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल, कलेक्टर ने दिए बड़े निर्देश..

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 15 मई को सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे। वे जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन और मझौली में होने वाले जनजातीय सम्मेलन में भाग लेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा की मौजूदगी में संपन्न हुई।

बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपीं और निर्देश दिए कि आयोजन की हर पहलू की समयसीमा के भीतर और सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही भूमिपूजन और लोकार्पण की प्रस्तावित योजनाओं की सूची तत्काल कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया है। हितलाभ वितरण से संबंधित जानकारी भी समय रहते देने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड निर्माण से जुड़ी कार्यवाही को जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान निर्बाध बिजली और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। गर्मी को देखते हुए पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगाई जाए।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा। हेलीपैड और मंच क्षेत्र में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। उन्होंने साफ किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

इस बैठक में जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अफसर और कार्यक्रम आयोजन से जुड़े विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में तैयारियों की हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री के दौरे को पूरी तरह सफल और व्यवस्थित बनाया जाए।

Share:

Leave a Comment