enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भारत-पाक तनाव का असर: IPL एक हफ्ते के लिए स्थगित, नए शेड्यूल का इंतज़ार

भारत-पाक तनाव का असर: IPL एक हफ्ते के लिए स्थगित, नए शेड्यूल का इंतज़ार

नई दिल्ली (ईन्यूज़ एमपी): भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब खेल जगत पर भी साफ नजर आने लगा है। बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और खिलाड़ियों-दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा, "मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, हमने एक सप्ताह के लिए IPL को टालने का निर्णय लिया है।" उन्होंने आगे बताया कि नया शेड्यूल अगले सप्ताह जारी किया जाएगा।

धर्मशाला में मैच रद्द, दर्शकों को निकाला गया:
इससे पहले धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे IPL 2025 के 58वें मुकाबले को अचानक रद्द कर दिया गया था। प्रारंभ में फ्लडलाइट्स की खराबी को वजह बताया गया, लेकिन बाद में हवाई हमले की चेतावनी जारी होते ही पूरे स्टेडियम को खाली करा लिया गया। उस समय करीब 23,000 दर्शक मौजूद थे, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर निकाला गया।

सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर लिया गया फैसला:
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार और खुफिया एजेंसियों ने बीसीसीआई को सार्वजनिक आयोजनों पर फिलहाल रोक लगाने की सलाह दी थी। इसके बाद ही बीसीसीआई की आपातकालीन ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया।

क्या अधूरा रह जाएगा IPL 2025?
इस सीजन के कुल 74 मुकाबलों में से अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं, जबकि 16 मुकाबले शेष हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या टूर्नामेंट आगे जारी रहेगा या अधूरा छोड़ दिया जाएगा?
बीसीसीआई ने स्थिति पर लगातार निगरानी रखने का आश्वासन दिया है, और निर्णय केवल सुरक्षा प्राथमिकताओं के आधार पर लिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment