सीधी (ईन्यूज़ एमपी): किसानों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने तुअर फसल के विक्रय हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 15 मई 2025 निर्धारित की है। जिन किसानों ने अब तक पंजीयन नहीं कराया है, वे निर्धारित तिथि तक पंजीयन करा कर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिले के उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने किसानों से अपील की है कि वे अपने तुअर (अरहर) की फसल को शासन द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य 7550 रूपए प्रति क्विंटल पर बेचने हेतु अनिवार्य रूप से पंजीयन कराएं। पंजीयन के लिए किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर कार्यालयीन समय में निःशुल्क पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान एप, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर या लोक सेवा केंद्र पर भी जाकर पंजीयन करा सकते हैं। यदि कोई किसान पहले निर्धारित अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक पंजीयन नहीं कर सका है, तो अब उसे 15 मई 2025 तक पंजीयन का एक और अवसर दिया गया है। किसानों से आग्रह है कि वे आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, खसरा-बी1, बैंक पासबुक की प्रति और मोबाइल नंबर के साथ अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र पर जाकर पंजीयन कराएं। जिले में इसके लिए 6 पंजीयन केंद्र निर्धारित किए गए हैं—सीधी खुर्द, रामपुर नैकिन, चौफाल, पटेहरा, बमुरी और मझौली की सेवा सहकारी समितियों में पंजीयन कराया जा सकता है। सरकार की मंशा है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले और वे बिचौलियों से मुक्त होकर सीधे लाभ प्राप्त करें। इसलिए यह जरूरी है कि जो किसान अपनी तुअर फसल को समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं, वे समय-सीमा के भीतर अपना पंजीयन अवश्य कराएं। पंजीयन न कराने की स्थिति में इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।