सीधी (ईन्यूज़ एमपी): पूर्व जनसंपर्क अधिकारी श्री अरुण मिश्रा का 12 मई की तड़के सुबह 3 बजे दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया। वे पिछले लगभग 10 वर्षों से लीवर सिरोसिस की बीमारी से जूझ रहे थे और हाल ही में उन्हें स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी। लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री मिश्रा का जन्म सतना जिले में हुआ था और उन्होंने अपने शासकीय सेवा की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग से की थी। वर्ष 1992 में वे जनसंपर्क विभाग में सहायक सूचना अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए। उन्होंने मंडला, डिंडौरी, उमरिया, सीधी, सिंगरौली और रीवा जैसे अनेक जिलों में अपनी सेवाएं दीं। 31 अक्टूबर 2023 को वे सेवानिवृत्त हुए और सेवानिवृत्ति के बाद रीवा में ही निवास कर रहे थे। स्वास्थ्य बिगड़ने पर 3 मई को उन्हें प्रार्थना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद वे लगभग स्वस्थ हो चुके थे। लेकिन 10 मई को अचानक सीवियर हार्ट अटैक आने के बाद स्थिति गंभीर हो गई। उन्हें तत्काल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में भर्ती कराया गया, परंतु दो दिनों तक चले प्रयासों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। श्री मिश्रा के निधन पर जनसंपर्क आयुक्त श्री सुदाम खाड़े ने गहरा शोक व्यक्त किया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में संबल देने की प्रार्थना की। जिला जनसंपर्क कार्यालय सीधी में शोकसभा आयोजित कर श्री मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जनसंपर्क संघ के पदाधिकारियों सहित प्रदेश भर के जनसंपर्क अधिकारियों ने भी श्री मिश्रा के असामयिक निधन पर गहन शोक जताया। उनके सेवाकाल के दौरान सहज व्यवहार, कार्य के प्रति निष्ठा और पत्रकारों से मधुर संबंधों को याद करते हुए कई अधिकारियों ने उन्हें एक उत्कृष्ट अधिकारी और संवेदनशील इंसान बताया। श्री मिश्रा का अंतिम संस्कार रीवा में किया गया।