सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सेमरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 66 हजार रुपए मूल्य का 6.64 किलोग्राम गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेमरिया की टीम ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हनुमानगढ़ निवासी शिवबालक यादव धनिगवा रोड पर पुल के पास गांजा बेचने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम बताये गए स्थान पर पहुंची, जहां आरोपी शिवबालक यादव (55 वर्ष) पुल की पटरी पर बैठा मिला। तलाशी लेने पर उसके पास से एक बोरी में 6 किलो 64 ग्राम अवैध गांजा मिला, जिसकी बाजार कीमत लगभग 66,400 रुपये आँकी गई है। आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 8/20(बी) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में सउनि भूपेंद्र बागरी, सउनि टी.डी. रावत, आरक्षक मनीष शुक्ला, अमित तिवारी और विनीत सिंह की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की यह सतत कार्रवाई नशे के कारोबार को रोकने की दिशा में एक मजबूत प्रयास मानी जा रही है।