enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश रीवा को मिली दो बड़ी सौगातें: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया उद्घाटन...

रीवा को मिली दो बड़ी सौगातें: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया उद्घाटन...

रीवा (ईन्यूज़ एमपी): रीवावासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया जब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शहर को दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात दी। एक ओर जहां नवीन जिला न्यायालय भवन का लोकार्पण किया गया, वहीं दूसरी ओर नवनिर्मित विश्रामगृह का उद्घाटन कर रीवा को एक नई पहचान दी गई।

न्यायिक व्यवस्था को मिली मजबूती, तकनीक से सुसज्जित है नया कोर्ट भवन:
रीवा में नवनिर्मित जिला न्यायालय भवन का लोकार्पण एक भव्य समारोह में किया गया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश माननीय सूर्यकांत, माननीय जे.के. माहेश्वरी, माननीय एस.सी. शर्मा, तथा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार कैत सहित अनेक न्यायिक हस्तियां मौजूद रहीं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि,
"न्यायिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आधुनिक सुविधाओं और तकनीकी संसाधनों से युक्त यह भवन न केवल अधिवक्ताओं और न्यायालयीन अधिकारियों के लिए उपयोगी होगा बल्कि आम नागरिकों के लिए न्याय सुलभ बनाएगा।"

सर्किट हाउस परिसर में विश्रामगृह का उद्घाटन: प्रशासनिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का बनेगा केंद्र:
सर्किट हाउस परिसर में बनाए गए नवनिर्मित विश्राम भवन का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने इसे रीवा की आवश्यकताओं के अनुरूप एक आदर्श निर्माण बताया। यह भवन न केवल प्रशासनिक बैठकों और आगंतुकों के ठहरने का स्थान होगा, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजनों का भी मुख्य केंद्र बनकर उभरेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि,
"रीवा अब न्यायिक, प्रशासनिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक पूर्ण विकसित केंद्र के रूप में उभरेगा।

इस भव्य कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। समूचे रीवा में इन उद्घाटनों को विकास के नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

Share:

Leave a Comment