enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रधानमंत्री आवास के पांच हितग्राहियो के गृह प्रवेश कार्यक्रम का सीईओ एसएन द्विवेदी ने लिया जायजा---------------

प्रधानमंत्री आवास के पांच हितग्राहियो के गृह प्रवेश कार्यक्रम का सीईओ एसएन द्विवेदी ने लिया जायजा---------------

कुशमी (ईन्यूज एमपी)- शनिवार 12 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश मे निर्मित प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का राष्ट्रीय स्तर पर बृहद गृह प्रवेश का कार्यक्रम होना सुनिश्चत हुआ है उसी तारतम्य में जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत कतरवार में प्रधानमंत्री आवास के 5 हितग्राहियों के गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,इस कार्यक्रम में धौहनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुँवर सिंह टेकाम,अध्यक्ष ज.प कुसमी हीराबाई सिंह, जिला पंचायत सदस्य, शेषमणि पनिका एवं जिला प्रशासन की ओर से स्वयं जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं जिला सीईओ राकेश शुक्ला के अलावा एसडीएम कुसमी आर के सिन्हा व मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज.पं .कुसमी श्री निवास द्विवेदी की उपस्थिति में सम्पन्न होगा जहाँ मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दिशा निर्देशन में जिसकी तैयारी जोर शोरो से चल रही है ग्राम पंचायत कतरवार हितग्राहियों के आवास तक सी ई ओ ने पहुँचकर आवास स्थलों का जायजा लिया वहीं तैयारी को लेकर सचिव रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया जहां पंचायत सचिव के पी सिंह के साथ रोजगार सहायक नागेंद्र जायसवाल एक्टिव होकर तैयारी में जुटे हुए हैं जहाँ अतिथियो के आगमन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में चल रही है आवास पूरी तरह से रंग रोगन से सज गए हैं जिनका कल विधायक टेकाम द्वारा फीता काटकर शुभारंभ कर आवास हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश कराया जाएगा जहां हितग्राहियों मे भी खुशी है इस दौरान विधायक श्री टेकाम द्वारा कतरवार गाँव के 150 गरीबो को अन्न वितरण भी करेंगे शुक्रवार को सी ई ओ के साथ जायजा लेने वालों में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर आजाद सिंह ,आर ई एस एस डी ओ आर बी नागर, उपयंत्री अनित दीपांकर, आवास अधिकारी अर्जुन सिंह चौहान,पी सी ओ शिवबालक सिंह सचिव के पी सिंह,रोजगार सहायक नागेंद्र जायसवाल उपस्तिथ थे।

Share:

Leave a Comment