enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सख्त हुई सीधी पुलिस,चुरहट के बाद कोतवाली पुलिस ने भी की कार्रवाई.....

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सख्त हुई सीधी पुलिस,चुरहट के बाद कोतवाली पुलिस ने भी की कार्रवाई.....

*कोतवाली पुलिस सीधी की बड़ी कार्रवाई,*
_*¶ आधा दर्जन से अधिक धाराओं के आरोपी - चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने लिया गिरफ्त में ।*_
*# मामला गंभीर होने के कारण पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 3000 रुपए का ईनाम था घोषित।*

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक सीधी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन तथा एसडीओपी के कुशल मार्गदर्शन में,
थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय एवं टीम द्वारा -
जीवन सरल इंफ्रा हाइट्स एंड प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर को जो मामला कायम होते ही अंडरग्राउंड हो गया था , गिरफ्तार कर लिया गया है ।
आरोपी - रफीक पठान पिता सुल्तान खान उम्र 35 वर्ष निवासी थनहवा टोला थाना कोतवाली पर कई धाराओं ( 420,467,468,406,34 आईपीसी एवं 6(1)निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000) के तहत आरोपी था ।

मामला विवरण:-
वर्ष 2011 में सीधी जिले में जीवन सरल इंफ्रा हाइट्स एंड प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर तथा सहयोगी डायरेक्टर विनोद कुमार यादव तथा अजीत गोस्वामी द्वारा अधिक से अधिक ब्याज देने तथा धन कमाने का लालच देकर सीधे-साधे लोगों को बहला-फुसलाकर उनको पॉलिसी बॉन्ड , एफडी ,आरडी के नाम पर भूमि रजिस्ट्री के नाम पर जनता की गाढे की कमाई को डकार जाने के उद्देश्य से कंपनी के डायरेक्टर अपने सहायक डायरेक्टर के साथ मिलकर पॉलिसी को बेच कर अपने निजी स्वार्थों को पूरा करने तथा अपने निजी संपत्ति को बढ़ाने का कार्य कर रहे थे ।
जिसमे मुख्य आरोपी रफीक पठान को गिरफ्तार कर लिया गया है , जिससे पूछताछ जारी है ।

उक्त आरोपी को पकड़ने में , थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक राजेश पांडेय, उप निरीक्षक आकाश राजपूत, प्रधान आरक्षक तिलकराज सिंह, आरक्षक सुनील बागरी , शिवा द्विवेदी, धीरज द्विवेदी,
थाना जमोड़ी से आरक्षक बालेंद्र सिंह, रामचरित पांडेय एवं प्रधान आरक्षक चालक अशोक बहरोलिया का सराहनीय योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment