enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी कलेक्टर पंहुचे जंगल , आखिर वनवासी क्यौं हुये गदगद....

सीधी कलेक्टर पंहुचे जंगल , आखिर वनवासी क्यौं हुये गदगद....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर रवींद्र चौधरी आज अचानक वनांचल क्षेत्र के आदिवासियों का हाल जानने पड़खुरी पहुंचे जहां वनवासी कलेक्टर को अपने बीच पाकर खुसी से फूले नही समाये , उनके द्वारा वनाधिकार के अमान्य दावों का मौका निरीक्षण किया गया साथ ही पात्र हितग्राहियों को वन भूमि में पट्टा दिलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


बता दें कि जनपद पंचायत सीधी के पड़खुरी ग्राम पहुंचे कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा वनाधिकार के अमान्य दावों का निरीक्षण किया गया, इस दौरान आदिवासियों का हाल भी जाना गया। कलेक्टर रवींद्र चौधरी द्वारा आदिवासी छोटे लाल पनिका को उसकी जमीन का मालिकाना हक दिलाया गया।

गौरतलब है कि आजादी से अब तक हजारों आदिवासी वनो में काबिज है, जिनके पास आज भी अपनी जमीन का मालिकाना हक नहीं है इसी तारतम्य में इन सब का हाल जानने जनपद पंचायत सीधी के पड़खुरी ग्राम पहुंचे कलेक्टर रवि चौधरी द्वारा आदिवासियों का हाल जाना गया उनकी जमीनों का मालिकाना हक दिलाने के लिए उचित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान वन मंडल अधिकारी सीधी, एसडीएम गोपद बनास नीलाम्बर प्रसाद मिश्र, जनपद पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव मिश्र सहित ट्रायवल अधिकारी नीलकंठ मरकाम मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment