enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने शिक्षक दिवस को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने शिक्षक दिवस को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सीधी (ईन्यूज एमपी)- आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश की जिला इकाई सीधी द्वारा प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल एवं प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला अध्यक्ष हरीश मिश्र के नेतृत्व तथा विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं शिव करण सिंह बघेल प्रांतीय संगठन मंत्री के मार्गदर्शन , कार्यकारी जिलाध्यक्ष अरुण सिंह तथा जिला संयोजक डॉ राजेश पांडे के संयोजकत्व में अध्यापक शिक्षक संवर्ग को पुरानी पेंशन बहाल करने ,अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में शामिल होने वाले शिक्षक संवर्ग को 1 जुलाई 2018 से 10- 12 माहों का शेष एरियर राशि भुगतान करने, अनुकंपा नियुक्ति के नियमों को शिथिल करते हुए हजारों की संख्या में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करने ,अध्यापक शिक्षक संवर्ग के छठवें वेतनमान का राज्य के अन्य शासकीय कर्मचारियों की भांति विद्यमान वेतनमान से तत्स्थानीय वेतनमान अनुसार पुनः वेतन निर्धारण करने , ग्रीन कार्ड धारी अध्यापक शिक्षक संवर्ग की रोकी गई वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान करने , गुरुजी से संविदा शिक्षक वर्ग 3, संविदा शिक्षक वर्ग 3 से सहायक अध्यापक और सहायक अध्यापक से प्राथमिक शिक्षक बनने वाले गुरुजी को भी पदोन्नति क्रमोन्नत में प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ देने , अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में शामिल होने वाले नवीन शिक्षक संवर्ग के 2006 ,2007 एवं 2008 के पूर्व में नियुक्त संविदा शाला शिक्षक अध्यापक संवर्ग को 12 वर्ष की अवधि पूर्ण करने वाले प्राथमिक ,माध्यमिक , उच्च माध्यमिक शिक्षकों के आदिम जाति कल्याण विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के वर्तमान विभागीय नियुक्ति कर्ता अधिकारियों द्वारा प्रोन्नत वेतनमान के नियमानुसार आदेश जारी कर क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ देने ,आदिम जाति कल्याण विभाग के अध्यापक संवर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज करने ,अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा शैक्षिक संवर्ग में सहमत प्रदान करने वाले अध्यापक संवर्ग के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल कर उक्त शेष अध्यापकों को भी सातवें वेतनमान के अनुसार वेतनमान एवं अन्य लाभ दिए जाने ,स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत उच्च माध्यमिक व्याख्याता को प्राचार्य पद पर ,माध्यमिक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक को उच्च माध्यमिक व्याख्याता एवं प्राथमिक शिक्षक सहायक शिक्षक को माध्यमिक उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर भर्ती के नियम अनुसार विभाग में 50% पदोन्नत के रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रदान करने ,कोरोना संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए दूरस्थ जिलों में पदस्थ अध्यापक शिक्षक संवर्ग को रिक्त पदों पर स्वैच्छिक स्थानांतरण के साथ-साथ जुलाई माह में मिलने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि में लगी रोक को बहाल करने इत्यादि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि मांगे पूरी ना होने पर लोकतंत्र में प्राप्त अधिकारों के तहत हम लोग अपनी अगली कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से हरीश मिश्रा जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष , शिवकरण सिंह बघेल प्रांतीय संगठन मंत्री , डॉ राजेश पांडे जिला संयोजक ,अरुण सिंह कार्यकारी जिलाध्यक्ष ,महेश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष ,सावित्री पांडे जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,डीके सिंह जिला उपाध्यक्ष ,आर बी सिंह संरक्षक, विजयकांत द्विवेदी, संतोष प्रजापति जिला सचिव , इंद्रपाल सिंह ब्लॉक संयोजक रामपुर नैकिन ,सुखधाम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सीधी ,ध्रुव नारायण पटेल ब्लॉक अध्यक्ष सिहावल , रजनीश मिश्रा, कमलेश शुक्ला ,रमेश विश्वकर्मा, सुजीत सिंह ,लालजी पटेल ,सनत कुमार शुक्ला ,पुष्पेंद्र शुक्ला ,मंगलेश्वर बहेलिया, मीना साकेत ,राम मिलन सिंह ,अमर बहादुर सिंह ,लल्लू रावत ,कौशल प्रसाद रावत इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment