दस्तावेजों के व्यवस्थित संधारण एवं न्यायालयीन प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के दिए निर्देश सीधी (ईन्यूज एमपी)-कमिश्नर रीवा संभाग राजेश कुमार जैन द्वारा उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास एवं तहसील कार्यालय गोपद बनास का निरीक्षण अवलोकन किया गया। कमिश्नर श्री जैन ने राजस्व कार्यालय द्वारा किए जा रहें विभिन्न कार्यो की विस्तृत समीक्षा की तथा उनसे संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया। कमिश्नर श्री जैन ने दस्तावेजों के संधारण में कमियां पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगामी एक सप्ताह के अंदर उनमें आवश्यक सुधार करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होने उक्त सुधार कर उन्हे अनिवार्य रूप से अवगत कराने के लिए कहा है। निर्धारित समयावधि में आवश्यक सुधार नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कमिश्नर श्री जैन द्वारा राजस्व न्यायालयों के निराकृत प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होने निर्देशित किया कि न्यायालयों का संचालन संशोधित नियमों के आधीन ही किया जाये। जिन प्रकरणों को सुनने की अधिकारिता अधीनस्थ न्यायालयों को नहीं है उन्हें तत्काल संबंधित सक्षम न्यायालयों को अग्रेषित किया जाये। उन्होने कहा कि प्रकरणों को अनावश्यक लंबित नहीं रखा जाए तथा नियमित सुनवाई कर उनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए। प्रकरणों का आदेश पारित होने के पश्चात अभिलेखों को दुरूस्त करने का कार्य अनिवार्य रूप से किया जाए। कमिश्नर श्री जैन ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी एवं अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली को राजस्व विभाग के कार्यों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि राजस्व विभाग के सभी कार्यों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए जिससे हितग्राहियों एवं नागरिकों को अनावश्यक रूप से भटकना नहीं पड़े। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा एवं तहसीलदार लक्ष्मीकांत मिश्रा उपस्थित रहें।