enewsmp.com
Home सीधी दर्पण यूरिया के लिए बेकाबू हुई भीड़,विपणन केंद्र सीधी के बाहर जुटा किसानों का हुजूम...

यूरिया के लिए बेकाबू हुई भीड़,विपणन केंद्र सीधी के बाहर जुटा किसानों का हुजूम...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में लगातार यूरिया की किल्लत बढ़ती जा रही है एक ओर जहां किसानों की फसल यूरिया की मांग कर रही है,तो वहीं दूसरी ओर किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया ना मिलने से लोग अब जिले की ओर रुख कर रहे हैं, जिसकी बदौलत जिला विपणन केंद्र के बाहर किसानों का मेला लगा हुआ है।

गौरतलब है कि धीरे-धीरे जिले में यूरिया संकट गहराता जा रहा है यूरिया की किल्लत के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं, और अपने निकटतम केंद्र से यूरिया ना मिलने के कारण किसानों का हुजूम अब शहर की ओर कूच कर रहा है, कोरोना महामारी के बावजूद किसान अपनी फसलों के लिए यूरिया लेने अपनी जान जोखिम में डाल भीड़ का हिस्सा बनने को मजबूर है, जिला विपणन केंद्र के बाहर इन दिनों किसानों की भारी भीड़ देखी जा सकती है जहां यूरिया के लिए किसान लालायित है व बात करे विपणन अमले की तो भीड़ को काबू करना अब उनके बस की बात नहीं है, जबकि प्रशासन मौके पर पहुंच ही नहीं सका है। एक ओर महामारी और उससे बढ़ी बेरोजगारी है, तो दूसरी ओर खेती किसानी में लगे किसानों के पास यूरिया ना होने से चिंताओं का ग्राफ भी बढ़ रहा है, ऐसे में देखना होगा कि सरकार के निर्देशानुसार किसानों को समय पर प्रशासन द्वारा यूरिया उपलब्ध करवाई जाती है या महज यूरिया के लिए ही किसानों को अपनी जान हथेली में रख भीड़ में धक्के खाने पड़ेंगे।

Share:

Leave a Comment