सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-जिले में आज अचानक हुई तेज बारिश ने शहर के विकास व नपा कि व्यवस्थाओं की पोल खोल दी, शहर की सड़कें जहां तालाब दिखने लगी, वही बरसात का पानी नालियों में बहने के बजाय व्यापारियों की दुकानों में भरने लगा,जिससे एक ओर बारिश से चारों ओर पानी ही पानी था तो दूसरी ओर गंदे गटर के पानी कि गंध से आम लोगों का बुरा हाल था। जी हां हर महीने साफ सफाई व व्यवस्थाओं के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने वाली नपा की पोल आज दोपहर हुई बारिश ने खोल कर रख दी। नपा से चंद कदम की दूरी पर शहर के बीचो बीच अस्पताल चौराहा और उसके आसपास क्षेत्र में बारिश के कारण तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो गई, वाहनों के पहिए सड़क पर जमा हुए पानी में खो गए व चारों ओर पानी ही पानी छा गया कलेक्ट्रेट स्थित दीनदयाल कॉलोनी परिसर में बरसात का पानी नालियों से बहने की बजाए नालियों के जमे हुए पानी के साथ दुकानों में घुसने लगा जिससे दुकानों में बरसात के पानी के साथ साथ गटर का सड़ा हुआ गंदा पानी भी घुस गया व्यापारी दुकान के बाहर अपना सामान बचाते देखे गए जबकि सड़कों पर भरे पानी पर लोग अपनी कार को नाव की तरह चलाते देखे गए नपा द्वारा मानसून को देखते हुए भी नालियों की सफाई व बरसाती पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई साथ ही व्यापारियों द्वारा नालियों पर किए गए अतिक्रमण को भी नजरअंदाज कर दिया गया जिसके कारण बरसात का पानी नालियों से बहने के बजाय सड़कों पर जमा हो रहा है शहर के हालात को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है की आने वाले समय में अगर बरसात अपने असली रूप में आई तो शहर में हालात बद से बत्तर हो सकते हैं।