पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) :- जनपद क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम ताला में संचालित कैलाश स्वर्ण वृद्ध आश्रम में रविवार 2 अगस्त को सुबह 11:00 बजे "क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी" संभाग प्रभारी संभाग रीवा लक्ष्मीकांत मिश्रा द्वारा वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों को अनाज एवं सौंदर्य प्रसाधन भेंट किए वही वृद्ध आश्रम की व्यवस्था की सराहना करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि एक तरफ जहां अपनी ही संतान बुढ़ापे में माता-पिता की सेवा व व्यवस्था करने में मुंह फेर लेते हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं जो अपने माता-पिता के अलावा दूसरों के वृद्ध माता-पिता की भी चिंता करते हुए स्वयं के व्यय एवं जन सहयोग के माध्यम से वृद्ध आश्रम का संचालन कर रहे हैं जो अति सराहनीय कार्य है और सीधी जिला ही नहीं बल्कि रीवा संभाग के लिए इसे मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है और इस वृद्ध आश्रम की चर्चा पूरे संभाग में हो रही है वही आश्रम प्रबंधक शिवामणि तिवारी से वृद्ध आश्रम संचालन में व्यवस्था को लेकर एवं आ रही कठिनाइयों पर भी विस्तार से चर्चा किए एवं सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। बताते चलें कि संभाग प्रभारी के द्वारा आश्रम प्रबंधक के नाम पत्र जारी कर आश्रम पहुंचने के कार्यक्रम को लेकर अवगत कराया गया था उसी के अनुसार लॉक डाउन के नियम एवं शर्तों का पालन करते हुए ज्यादा भीड़ भी इकट्ठा ना हो और वृद्ध आश्रम में पहुँचकर वृद्धजनों से मुलाकात करना एवं उन्हें उपहार भेंट करना जहां क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है वही श्री मिश्र ने वृद्ध जनों के स्वास्थ्य के बारे में और व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल करते हुए आश्वस्त किया गया कि भविष्य में भी वृद्ध आश्रम पहुंचकर बृद्धजनों से मुलाकात करते रहेंगे।इस अवसर पर वृद्ध आश्रम की रहवासी वृद्ध महिला सुकबरिया कोल ने भी श्री मिश्र के आगमन एवं जिस तरह बृद्ध जनों से आत्मीय ढंग से मुलाकात किए उसकी सराहना करते हुए कहा कि यह भी किसी माता-पिता की संतान ही है जो इतने दूर से हम लोगों की चिंता करते हुए मिलने चले आए हैं काश इस तरह की संतान भगवान सभी को दें और काफी समय तक सभी वृद्धजन दुआएं देते रहे।वही उसी दौरान शीलद्धवज मिश्रा शाखा प्रबंधक सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा मझौली के द्वारा भी वृद्धजनों को उपहार स्वरूप खाद्यान्न एवं व्यवस्था के लिए नगद राशि भेंट किए।इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में सतानंद बैस,राजमणि सिंह बैस एडवोकेट,घनश्याम दीक्षित एडवोकेट ,रामनरेश बैस, मनीष तिवारी एवं वृद्ध आश्रम समिति के सचिव हरि गोविंद सिंह बैस, उपाध्यक्ष राम सिया बैस सहित आश्रम के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।