enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भदौरा सेल्समैन पर एस डी एम की गिरी गाज

भदौरा सेल्समैन पर एस डी एम की गिरी गाज

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आज गुरुवार को कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा के द्वारा सेवा सहकारी समिति टंसार अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान शंकरपुर (भदौरा) में औचक निरीक्षण किया गया एस डी एम के निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य की दुकान बन्द पाई गई एस डी एम द्वारा निलंबन पत्र में उल्लेख किया गया है कि सेल्समैन कि अनुपस्तिथी कोरोना जैसी महामारी के समय आम जनता के हितों को सीधे प्रभावित करती है जहाँ विक्रेता श्रीमती दुर्गावती जायसवाल शा उ मू शंकरपुर मे अनुपस्तिथ पाई गईं इस दौरान मौके मे उपस्तिथ ग्रामीणों ने एस डी एम आर के सिन्हा को बताया कि दुकान से खाद्यान मिलने मे कठिनाई होती है 35 किलो खाद्यान की जगह 32-33 किलो खाद्यान ही मुश्किल से मिल पाता है इस प्रकार विक्रेता द्वारा कार्य मे लापरवाही,अनियमितता एवम कालाबाजारी किया जाना परलिक्षित है जो कतई उचित नही है साथ ही विक्रेता द्वारा आधार फीडिंग का कार्य नही किया गया है न ही कराया गया है ऐसे महत्वपूर्ण कार्यो मे भी लापरवाही की जा रही है जिसके दृष्टिगत भदौरा विक्रेता की मनमानी, लापरवाही,अनुपस्तिथी मौके पर शंकरपुर भदौरा के ग्रामीण जनो की शिकायत के आधार पर कुसमी एस डी एम श्री सिन्हा द्वारा विक्रेता श्रीमती दुर्गावती जायसवाल शासकीय उचित मूल्य की दुकान भदौरा को तत्काल उनके पद से निलंबित कर बड़ी कार्यवाही की गई है।

Share:

Leave a Comment