enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *ससुराल आये युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला किया समाप्त*

*ससुराल आये युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला किया समाप्त*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- कुशमी थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पोड़ी के दुधमानिया में चार दिन पूर्व ससुराल आए एक आदिवासी युवक ने गत बुधवार को सुबह तकरीबन 7 बजे पत्नी से बहस हो जाने के कारण फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भगवान सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ओखराबल थाना माडा जिला सिंगरौली की शादी विगत 6 वर्ष पूर्व कुशमी थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पोड़ी के ग्राम दुधमानिया में रानी सिंह पिता राम नरेश सिंह के साथ हुई थी। जिसके दो बच्चे भी हैं। मृतक की पत्नी रानी सिंह ने बताया कि मेरा पती शादी के बाद से ही शराब आदि के नशे का आदी था। काफी कोशिश करने के बाद बाद भी सुधार नहीं हुआ। जिसके कारण हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करता था। जिसकी प्रताड़ना से तंग होकर मैं बीते 24 जुलाई को अपने मायके पोड़ी आ गई थी। मेरे पीछे ही 25 जुलाई को मेरा पति भी मेरे मायके पोंडी आ पहुंचा था। बताया गया कि पति मुझसे बोला कि एक दो दिन रूककर वापस मेरे साथ ही घर चलना है। इसी बीच 28 जुलाई को पति ने कहा मेरे पास जो पैसा था, सब शराब में खर्च हो गया है। अतः मैं पैसा निकालने जा रहा हूं, और जब शाम को वापस लौटा तो शराब के नशे में गाली गलौज करने लगा। समझाइश देने पर रात में सो गया था। मृतक की पत्नी ने बताया कि आज सुबह तकरीबन 6 बजे ही शराब के नशे में घर चलने के लिए बहस करने लगा तो मैंने कहा मेरी तबियत ठीक नहीं है, तबियत ठीक हो जाय तो चलेंगे। यह कहते हुए मैं पिता जी के घर तरफ चली गई। इतना सुनकर पति मेरी दादी के खपरैल घर के अन्दर चला गया और दरबाजा अन्दर से बंद कर लिया था। कुछ देर बाद मेरी छोटी बहन बर्तन धोकर आई तो दरबाजा बंद देखकर आवाज लगाई लेकिन अन्दर से किसी तरह की आवाज नहीं आने पर आसपास के लोगों को जानकारी दी गई। जिस पर लोग एकत्रित हो गए और दरवाजा तोडा गया। जब अन्दर प्रवेश किए तो पति गमछा के सहारे घर में लगी लकड़ी में फांसी पर लटक रहा था। जिसकी सूचना पुलिस चौकी पोड़ी में दी गई। सूचना उपरांत प्रधान आरक्षक राजकुमार मिश्रा द्वारा मर्ग कायम कर घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोंडी के मर्चुरी भेज दिया गया। पोस्टमार्टम उपरांत शव को पत्नी व के सुपुर्द कर दिया गया है।

Share:

Leave a Comment