सीधी (ईन्यूज एमपी)-सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी ने जानकारी दी है कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड़ल म.प्र. भोपाल द्वारा दिनाॅक 04.07.2020 को हाई स्कूल परीक्षा 2020 के घोषित परीक्षा परिणाम में सीधी जिले का परीक्षा परिणाम 61.84 प्रतिशत रहा जिसमें आदिवासी विकास विभाग की शैक्षणिक संस्थायें भी सम्मिलित हैं। यदि आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों का पृथक से परीक्षा परिणाम देखा जाय तो विभाग अन्तर्गत संचालित 17 हाई स्कूल एवं 15 उ.मा.वि. कुल 32 हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलें संचालित हैं। घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार विभाग की स्कूलों का वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम 71.82 प्रतिशत है, जो गत वर्ष की तुलना में 10.54 प्रतिशत अधिक है। इस प्रकार एक बार पुनः विभाग की स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। विद्यालय की सर्वोत्तम उपलब्धि उसका बेहतर परीक्षा परिणाम है, फलतः विभाग सर्वोत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने के लिये कृत संकल्पित है। यही कारण है कि प्रति वर्ष परीक्षा परिणाम में इजाफा हो रहा है। ज्ञातव्य हो कि विभाग की स्कूलें कुसमी में सुदूर वनांचल में स्थित हैं जहाॅ पर नियमित शिक्षकों एवं विषय के विशेषज्ञय अतिथि शिक्षकों का भी अभाव है। कई विद्यालय तो संजय राष्ट्रीय वन उद्यान परिक्षेत्र में होने के कारण परिवहन सुविधाओं, बिजली तथा मोबाईल कनेक्टिविटी से भी दूर हैं। इसके बावजूद शानदार परीक्षा परिणाम यह बताता है कि प्रतिभायें न केवल शहरों में बल्कि सुदूर वनांचल एवं गावों में भी पलती हैं। घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार कुल 1290 परीक्षार्थी दर्ज थे जिसमें 1256 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे इसमें से 900 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जिसमें 371 प्रथम श्रेणी, 507 द्वितीय श्रेणी एवं 22 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जबकि 151 परीक्षार्थी पूरक एवं 193 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए। 03 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम अभी आना शेष है। इस प्रकार आदिवासी विकास विभाग की स्कूलों का परीक्षा परिणाम 71.82 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम की खास बात यह रही कि 32 में से 13 विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत से अधिक, 11 विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 60 से 80 प्रतिशत के बीच , 06 विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 40 से 60 प्रतिशत के बीच रहा। केवल 02 विद्यालय ऐसी हैं जिनका परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत से कम रहा है। विभाग की एक भी स्कूल ऐसी नहीं है जिसका परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम हो। परीक्षा परिणाम की दृष्टि से विभाग की टाप 5 संस्थायें क्रमशः शा.उ.मा.वि. केशलार (100 प्रतिशत), शा.उ.मा.वि. टंसार (97.01प्रतिशत), आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर कुसमी (92.85 प्रतिशत), शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुसमी (91.52 प्रतिशत) एवं शासकीय हाई स्कूल कोटा (91.30 प्रतिशत) है। इस सफलता पर जिला कलेक्टर सीधी, संभागीय उपायुक्त रीवा, विभाग के सहायक आयुक्त श्री आनन्द मिश्रा, डी.डी.ओ. प्राचार्य कुसमी श्री पी.पी.सिंह.,सहायक संचालक डाॅ.डी.के.द्विवेदी, सहायक परियोजना प्रशासक श्री एस.एन.द्विवेदी, श्री आर.एन.सिंह प्राचार्य, माडल चुरहट, श्रीमती रेखा सिंह, प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर सीधी, श्री पी.के.पाण्डेय, प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर कुसमी, क्षेत्र सयोंजक श्री एन.के.एस.मरकाम एवं श्री डी.एस.परिहार, सहायक संाख्यिकी अधिकारी श्री कैलाश मिश्रा, मण्ड़ल सयोंजक श्री राजेश प्रसाद पटेल, विकासखण्ड़ शिक्षा अधिकारी कुसमी, बी.आर.सी. कुसमी रविचन्द्र दास, बी.ए.सी कुसमी श्री अंगिरा प्रसाद द्विवेदी, जे.ए.ओ. श्री उमाशंकर धर द्विवेदी, शिक्षा शाखा प्रभारी श्री विनोद कुमार पाठक तथा विभाग के सभी कर्मचारियों नें बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये सभी प्राचायों को, मार्गदर्शी शिक्षक शिक्षिकाओं को तथा भविष्य के कर्णधार छात्र/छात्राओं को प्रगति पथ पर अग्रसर होने की शुभकामनायें प्रेषित की हैं।