सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में बढ़ती कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में दिलीप बिल्डकॉन ने इजाफा कर दिया है, दिलीप बिल्डकॉन के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि बिल्डकॉन के 2500 कर्मचारी संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। बता दे कि निर्माणाधीन चुरहट मोहनिया बाईपास सड़क मार्ग के निर्माण कार्य में लगी दिलीप बिल्डकॉन के 2 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद कोचिटा कोठार में स्थापित कंपनी के कैंप को प्रशासन सीज करने की तैयारी में जुटा है, जबकि कंपनी के 2500 मजदूर संक्रमितों के संपर्क में आए हैं जिसके चलते मजदूरों की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन न्यू कोरेंटाइन सेंटर बनाने की प्रक्रिया में जुट गया है। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमएचओ बीएल मिश्रा ने बताया है कि करीब 250 लेवर की सेम्पलिंग कि जाएगी। वही अगर पूरे मामले पर गंभीरता से गौर करें तो दिलीप बिल्डकॉन के कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में कोरोना का भारी विस्फोट होता दिखाई दे रहा है।