आगामी त्यौहार के मद्देनजर नवागत थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक, भुईमाड(ईन्यूज एमपी)-मंगलवार को भुईमाड थाने मे शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया था, बैठक नवागत थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गंगा सिंह मार्को ने आगामी त्यौहार के मद्देनजर एवं कोरोना वायरस के चलते कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना हो एवं समाजिक एवं दूरी बनी रहें, इसी उद्देश्य को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया, आपको बता दें कि भुईमाड थाना प्रभारी रविवार को भुईमाड थाने का पदभार संभाला है, जिसके बाद मंगलवार को शांति समिति का बैठक लिया गया, थाना प्रभारी ने आम जनमानस से नाम पता के साथ रूबरू होते हुए आगामी त्यौहार को आपकी भाईचारे एवं कोरोना वायरस को ध्यान रखते हुए, समाजिक दूरी बनाते हुए कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा ना हो इस बात का खास ध्यान देते हुए त्यौंहार मनाये, एवं बैठक में थाना प्रभारी द्वारा वर्तमान समय चल रही चिटफंड कंपनियों से बचने के को कहा गया है, एवं पैसा दोदुना के साथ पैसे लेकर नौकरी लगवाने के लालच देकर अगर आपके पास कोई फोन या आदमी आते हैं तत्काल थाने में सूचना दें, इन सभी चीजों से लालच में ना आयें तो ज्यादा बेहतर रहेगा, इसके साथ ही भुईमाड थाना प्रभारी ने आम जनमानस एवं क्षेत्र वासियों से एक अपील की है इस कोरोना वायरस को ध्यान रखते हुए आपसी भाईचारे के साथ भीड़ इकट्ठा ना करें एवं समाजिक दूरी बनाते घर पर हीहुए त्यौहार मनाये।