enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एक नजर जब सीधी एसपी ने देखी अबैध किरछी ..... ?

एक नजर जब सीधी एसपी ने देखी अबैध किरछी ..... ?

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) बहरी क्षेत्र में लम्बे अर्से से माफियाओं का सम्राज्य रहा है और नवागत पुलिस कप्तान इन सब पर लगाम कसना चाहते हैं , एक ताजा तरीम खबर पर पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत एडिस्नल एसपी अंजूलता पटले व डीएसपी रमाशंकर पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहरी *उपनिरीक्षक कपूर त्रिपाठी* द्वारा अवैध किरछी (डस्ट) परिवहन करने वाले वाहन को *जप्त कर प्रतिवेदन खनिज विभाग को भेजा दिया है ।*
हांसिल जानकारी के मुताबिक़ वाहन क्रमांक MP 53 GA 3199 ,407 लोडिंग वाहन द्वारा बिना ईटीपी की अवैध किरछी का परिवहन किया जा रहा था। वाहन के चालक अजय रावत पिता छोटेलाल रावत उम्र 28 वर्ष निवासी लोहार थाना बहरी से जब वैद्य ईटीपी के बारे में पूछा जो चालक के पास उपलब्ध नहीं था जिसके कारण वाहन को जप्त कर सुरक्षार्थ खड़ा करने के उपरांत खनिज विभाग को कार्यवाही करने हेतु प्रतिवेदन भेजा गया।
*उपरोक्त कार्यवाही में* थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कपूर त्रिपाठी आरक्षक दिनेश व सतीश शामिल रहे । अगर इसी तरह से माफियाओं के खिलाफ पुलिसिंग जारी रही तो जरूर आने वालै समय पर बदनामी से बहरी उभरेगा । लेकिन यह तभी समभ्व है जब स्थानीय जन प्रतिनिधि , समाजसेवियों और मीडिया की भूमिका सकारात्मक रहे । समझा जाता है कि पुलिस कप्तान कुमावत की सक्रियता जरूर चार चांद लायेगी ।

Share:

Leave a Comment