सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में कोरोना इन दिनों इस कदर हावी है की जन सामान्य के साथ-साथ अब डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अभी सिहावल से एक डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने का मामला प्रकाश में ही आया था कि अब स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया के BMO डॉक्टर अतुल तिवारी समेत 25 स्वास्थ्य कर्मियों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया है,कारण की बीएमओ की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सीएमएचओ बीएल मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में बीएमओ के तौर पर पदस्थ डॉक्टर अतुल तिवारी की पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई है जिसके बाद आनन-फानन में बीएमओ अतुल तिवारी सहित 25 स्वास्थ्य कर्मियों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया है इस समय अंतराल में डॉ अरविंद सिंह कार्यवाहक BMO होंगे। गौरतलब है कि डॉक्टर की पत्नी कोरोनावायरस संक्रमित पाई गई है वहीं डॉ अतुल तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में पदस्थ डॉक्टरों व स्टाफ के संपर्क में आए हैं, पूरे मामले के बाद सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खागाली जा रही है जबकि डॉक्टर के संपर्क में आए 25 स्वास्थ्य कर्मियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है।