enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *विभाग की लापरवाही से बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत*

*विभाग की लापरवाही से बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत बस्तुआ के मटखानिया में बिजली के करेंट की चपेट में आने से आज सुबह तकरीबन 10 बजे यादव परिवार की एक भैंस की मौत हो गई है। इस घटना में विद्युत विभाग द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अनीता यादव पति दिनेश यादव निवासी ग्राम मटखानिया की 5 वर्षीय भैंस की बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। भैंस की अनुमानित कीमत तकरीबन 30 हजार रुपए बताई जा रही है। बताया गया कि विद्युत पोल में लगाए गए सपोर्ट बायर (स्टे) में कुछ दिनों पूर्व से करेंट आ रहा था। जिसकी सूचना भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी गई थी और सुधार के लिए निवेदन भी किया गया था। किन्तु विभाग द्वारा सूचना पर गंभीरता नहीं दिखाई गई। जिसका खामियाजा यादव परिवार को भुगतना पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग द्वारा समय से सुधार किया गया होता तो यह घटना न घटित होती। 

Share:

Leave a Comment