सीधी (ईन्यूज एमपी)- एचडीएफसी बैंक के तीन कर्मचारियों के कल पॉजिटिव मिलने के बाद एचडीएफसी बैंक में जाने आने वालों की जानकारी एकत्र की जा रही है इसके लिए एचडीएफसी बैंक की ड्रावल व जमा पर्ची जांच की जा रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खगाली जा रही हैं। गौरतलब है कि कल एचडीएफसी बैंक के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद कलेक्टर रविंद्र चौधरी द्वारा बैंक के 14 अन्य कर्मचारियों को होम कोरेंटाइन किया गया है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि सैकड़ों लोग बैंक कर्मियों के संपर्क में आए हैं वही बैंक के बगल में स्थित कपड़ा शोरूम से कोरोना की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है, बैंक व शोरूम सहित करीब दर्जनभर लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं पूरे मामले में तहसीलदार लक्ष्मीकांत मिश्रा द्वारा जांच की जा रही है इन दोनों जगहों के संपर्क में आए लोगों की पड़ताल की जा रही है।