enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *वनांचल में टूटा प्रकृति का कहर,गाय,बैल समेत 25 बकरियों की मौत*

*वनांचल में टूटा प्रकृति का कहर,गाय,बैल समेत 25 बकरियों की मौत*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत बस्तुआ में आज जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक गाय और एक बैल की मौत हो गई है। वहीं जनपद के दुबरी खुर्द में आदिवासी परिवार के 25 बकारियों की मौत हो गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज तकरीबन डेढ़ बजे बारिश के दौरान बस्तुआ ऊंचाटोला में आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से शिवनाथ सिंह गोंड पिता बुद्धसेन सिंह उम्र 45 वर्ष का 7 वर्षीय बैल जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 12 हजार रुपए तथा समयलाल अगारिया पिता चरकू अगारिया उम्र 28 वर्ष की 5 वर्षीय गाय जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 8 हजार बताई जा रही है। जो घर में बंधे हुए थे आकाशीय बिजली गिरने से दोनों चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई। इसी प्रकार जनपद अन्तर्गत दुसरी खुर्द निवासी लालभान बैगा पिता मीरू बैगा की 17 नग बकरी तथा बाबूलाल बैगा पिता पकड़न बैगा की 8 नग बकरियों की आकाशीय बिजली के गिरने से चपेट में आने के कारण मौत हो गई है। यह बकारियां जंगल में घास चरने गई थी। आज तकरीबन दो बजे दिन में बारिश होने के कारण 25 बकारियां पेड़ के नीचे खड़ी हो गई थी। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी और मौत हो गई।

Share:

Leave a Comment