enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : कोरोना ने मचाया हाहाकार, संख्या पहुंची सत्तर के पार,कभी भी घोषित हो सकता है हफ्तेभर का रविवार....

सीधी : कोरोना ने मचाया हाहाकार, संख्या पहुंची सत्तर के पार,कभी भी घोषित हो सकता है हफ्तेभर का रविवार....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में लगातार कोरोना मरीजों कि संख्या में वृद्धि जारी है,कल और आज आई रिपोर्ट को मिलाकर कुल सात लोगों कि रिपोर्ट पाज़िटिव आई है।जिसमें तीन कपड़ा शोरूम कर्मचारी हैं जबकि तीन बैंक कर्मी,जबकि एक अन्य कल भी पाज़िटिव पाया गया था।

गौरतलब है कि विगत दिनों जिले के प्रतिष्ठित कपड़ा शोरूम के एक कर्मचारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद एक एक कर शोरूम के कई कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने पर पता चला है कि कर्मचारियों के संपर्क में 70 लोग आए थे जिसमें से करीब 32 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है जबकि बाकी की रिपोर्ट आनी बाकी है जिसमें से करीब करीब 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है पाज़िटिव मिली रिपोर्ट मे 8 कर्मचारी कपड़ा शोरूम के हैं जबकि 3 शोरूम के बगल में स्थित बैंक के कर्मचारी हैं। इस प्रकार अब तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 70 को पार कर चुकी है। बात करे जिलेभर की तो 400 से अधिक लोगों की रिपोर्ट अभी तक लैब में लंबित है
जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में लगातार बढ़ती कोरोनावायरस की संख्या को देखते हुए शहर को 1 सप्ताह के लिए लॉक डाउन करने की कवायद तेज हो गई है , और कभी भी शहर को 1 सप्ताह के लिए lock-down किया जा सकता है।

Share:

Leave a Comment