सीधी(ईन्यूज एमपी)-विधिक सहायता अधिकारी सीधी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में 22 जुलाई 2020 को जिला जेल सीधी में कोविड-19 प्रोटोकाल के निर्देशों का पालन करते हुए अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवीलाल सोनिया द्वारा निरीक्षण किया गया। देवीलाल सोनिया ने प्रत्येक वैरक में निरूद्ध बंदियों से चर्चा की और उन्हें बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण बंदी को मुकदमंे में बचाव, निःशुल्क विधिक सहायता प्रदाय करने हेतु कृत संकल्पित है तथा कोई भी बंदी न्यायालय में जेल अधीक्षक के माध्यम से आवेदन कर निःशुल्क विधिक सहायता हेतु अनुरोध कर सकता है। श्री सोनिया ने कहा कि कारागार सजा भोगने का नहीं अपितु प्रायश्चित करने का स्थल है। कारागार में बंदियों को परिजनों से मिलने का अधिकार, बढ़ाई, अच्छा भोजन आदि प्राप्त करते हैं। कारागार से बाहर निकलने पर समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की है। श्री सोनिया ने जेल में बंदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बनाये गये क्वारेंटाईन सेन्टर तथा मेडिकल व्यवस्था का निरीक्षण किया और जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया। प्रत्येक बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूॅछताछ किया तथा समस्याओं को दूर करने के लिए जेल प्रशासन को निर्देशित किया। इस अवसर पर विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा, जेल अधीक्षक कुलवंत सिंह धुर्वे, जेल उपाधीक्षक संजीव गेंदलें, सहायक जेल अधीक्षक रामशंकर पटेल और समस्त जेल स्टाप एवं बंदीगण उपस्थित थे।