enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आजाद अध्यापक शिक्षक संघ तीन महीने की लंबित वेतन की मांगों का सौंपेगा ज्ञापन

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ तीन महीने की लंबित वेतन की मांगों का सौंपेगा ज्ञापन

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जब जब जिस सरकार ने प्रदेश के अध्यापक शिक्षक संवर्ग पर सितम ढाया उन सरकारों का जो हश्र हुआ इतिहास साक्षी है। यह बातें आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव हरीश मिश्रा एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में कहा। इस कोरोना वायरस जैसी महामारी की विपदा में प्रदेश के अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथियों ने सरकार का आर्थिक शारीरिक मानसिक हर तरह से सरकार का सहयोग किया ,हर आदेश का पालन प्राथमिकता से किया, सरकार ने भले ही विद्यालय न खोलने के आदेश जारी किए हों परंतु पूर्व शैक्षिक सत्रों की शुरुआत की भांति वर्तमान शैक्षिक सत्र की तारीखों के आते ही तरह तरह के आनलाइन प्रशिक्षण, डिजीलेप ग्रुप के माध्यम से शैक्षिक कार्य, घर घर जाकर पुस्तक वितरण, हमारा घर -हमारा विद्यालय के तहत कोरोना काल में भी घर घर जाकर शैक्षणिक कार्य एवं बच्चों की मानीटरिंग कर रहे हैं किंतु इन सब सहयोग के बदले "हवन करते हांथ जले " वाली कहावत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथ चरितार्थ हो रही है जिसका परिणाम है कि मई माह से आज तक तीन माहों का वेतन अध्यापकों को नसीब नहीं हुआ। इतने बड़े अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथ इतना घिनौना खेल सरकार द्वारा खेला जा रहा है कि जिन बच्चों को घर घर किताबें पहुचाने एवं घरों टोले मोहल्ले मजरों में बच्चों को शिक्षा देने अध्यापक जा रहे हैं उन घरों में प्रति ब्यक्ति दस किलो की दर से मुफ्त राशन ,एवं बच्चों को मध्यान्ह भोजन का चावल अलग से कोरोना विपदा के कारण सरकार द्वारा बटवाया गया है किंतु अध्यापक शिक्षक संवर्ग भूंखे पेट अपने दर्द को समेटे हुए घर घर, द्वार द्वार जाकर शिक्षा की अलख जगाने विवश है। इतने के बाद शिक्षक जब थका हारा अपने घर आता है तो बच्चे सवाल करते हैं "पापा कब मिलेगी वो वेतन मई माह वाली... मई माह वाली। हद से ज्यादा प्यार देना और हद से ज्यादा कष्ट देना दोनों किसी के हित में नहीं, इसी परिप्रेक्ष्य में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म प्र चंद्रशेखर आजाद जयंती के दिन 23 जुलाई को आजाद जी की जयंती प्रदेश के सभी विकासखंड मुख्यालय में मनाने उपरांत लंबित वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए ब्लाक अध्यक्षों के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सौंपेगा। हरीश मिश्र प्रांतीय सचिव, विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष, शिवकरण सिंह बघेल प्रांतीय संगठन मंत्री, नाथूलाल पटेल प्रांतीय सह संगठन मंत्री, डाॅ राजेश पाण्डेय जिला संयोजक, अरुण सिंह कार्यकारी जिलाध्यक्ष, संतोष प्रजापति जिला सचिव, संतोष पाण्डेय जिला प्रवक्ता, सावित्री पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राकेश मिश्रा जिला सह संगठन मंत्री, राकेश सिंह जिला उपाध्यक्ष, पी एन मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, महेश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष, विनय मिश्रा ब्लाक अध्यक्ष मझौली, सुखधाम सिंह ब्लाक अध्यक्ष सीधी, ध्रुव नारायण पटेल ब्लाक अध्यक्ष सिहावल, उपेंद्र शुक्ला सचिव रामपुर नैकिन, अखिल शुक्ला, जानकी शरण शर्मा, इंद्रपाल सिंह संयोजक रामपुर नैकिन सभी पदाधिकारियों ने आजाद जी की जयंती मनाकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है।

Share:

Leave a Comment