enewsmp.com
Home सीधी दर्पण श्रमिकों और हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़ने के लिए सेतु का काम करें एन.जी.ओ. - कलेक्टर

श्रमिकों और हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़ने के लिए सेतु का काम करें एन.जी.ओ. - कलेक्टर

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कलेक्टर रवीन्द्र चैधरी की अध्यक्षता में 20 जून 2020 से प्रवासी श्रमिकों एवं ग्रामीण प्रभावित श्रमिकों को आजीविका उपलब्ध कराने उद्देश्य से चलाये जा रहे 125 दिन के अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार के लिए स्वैच्छिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में श्री चैधरी ने अभियान में स्वयं सेवी संस्थाओं की भूमिका को महत्वपूर्णं बताते हुए कहा कि श्रमिक एवं हितग्राही मूलतः ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत ऐसे लाभार्थी होते है जिन्हें योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी नहीं होती जिससे इन्हें समय पर लाभ उपलब्ध होने में कठिनाई होती है। स्वयंसेवी संस्थान श्रमिक और संस्था के बीच सेतु का काम कर सकते हैं जो क्रियान्वयन एजेन्सी और श्रमिक के मध्य समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्णं भूमिका निभा सकते हैं। वर्तमान में इस अभियान के दौरान हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्याें को जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जा रहा है जिसमें श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गाॅधी नरेगा से अभिशरण कर कार्यों में श्रमिकों के लिए पर्याप्त कार्य उपलब्ध है। जिले में 221 सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 361 कूप निर्माण, 89 आॅगनवाड़ी , 16 ग्राम पंचायत भवन, वित्त आयोग के 571 कार्य, 2407 जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य, 7656 प्रधानमंत्री आवास, 161 सुदूर सड़क एवं एप्रोच सड़क के कार्य, 938 खेत तालाब, 543 हितग्राही गौशाला, 743 बकरी सेड, 109 मुर्गी पालन तथा 391 वर्मी कम्पोस्ट की यूनिट का निर्माण अभियान के दौरान किया जा रहा है जिसमें लगभग 22.40 लाख मानव दिवस सृजित होकर प्रवासी श्रमिकों एवं स्थानीय श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment