सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव से मुलाकात कर सीधी जिले में शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनी विकसित कराने की मांग की गई है। सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा लोक निर्माण विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर कहा गया है कि सीधी जिले में शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास की व्यवस्था नागण्य है उन्होंने आगे बताया कि पूर्व में शासकीय भवनों को पूर्व कलेक्टर द्वारा गिराया जा चुका है जिससे शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों के सामने आवास की समस्या उत्पन्न हो गई है, शासकीय कर्मचारी आए दिन कार्यालय में देर से पहुंचते हैं जिससे आम जनता का कार्य प्रभावित होता है साथी आए दिन कर्मचारियों व आमजन के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है अतः इन बातों को ध्यान में रखते हुए सीधी जिले के कर्मचारियों के आवास व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु आवासीय कॉलोनी विकसित कराने की मांग की है । बतादें कि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल पहले जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने अधिकारी कर्मचारी के हितों की बात की है वाकई पिछले एक सालों से आवास की समस्या जिला मुख्यालय में कायम है , जरूर केदार और गोपाल का यह डिसीजन कामयाब होगा ।