enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रवासी एवं स्थानीय श्रमिकों को गरीब कल्याण रोजगार अभियान से मिलेगी आजीविका

प्रवासी एवं स्थानीय श्रमिकों को गरीब कल्याण रोजगार अभियान से मिलेगी आजीविका

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गरीब कल्याण रोजगार अभियान की प्रगति की समीक्षा दिशा की बैठक में की गई। इस दौरान सांसद रीती पाठक, विधायक चुरहट श्री शरदेन्दु तिवारी के साथ दिशा से संबंधित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गरीब कल्याण रोजगार अभियान से संबंधित तैयारी एवं प्रगति की जानकारी से अवगत कराया गया।
कलेक्टर सीधी श्री रवीन्द्र चैधरी ने बताया कि 20 जून 2020 से 26 जिलों में गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत की गई है जिसमें प्रदेश के अन्य जिलों के साथ सीधी जिले को भी शामिल किया गया है। इस अभियान में 20 जून से 125 दिन तक अभियान चलाकर 25 चिन्हित कार्योंे को समस्त ग्राम पंचायतों में संचालित किया जायेगा जिसमें प्रवासी श्रमिकों और समान रूप से प्रभावित ग्रामीणों को स्थानीय स्तर आजीविका का अवसर उपलब्ध होगा। दिशा की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैधरी नें बताया कि जिले में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के लिए चिन्हित कार्याें जिसमें मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, रेलवे, वित्त आयोग के चिन्हित कार्याें को किया जाना है। जिले में इस अभियान के लिए अब तक 17402 को कार्याें को चिन्हांकित कर प्रारंभ किया गया है जिसमें 22.39 लाख मानव दिवस का श्रृजन किया जायेगा। जिससे स्थानीय स्तर पर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। श्री चैधरी ने बताया कि प्रवासी एवं प्रभावित श्रमिकों को आसानी से रोजगार उपलब्ध हो जिसके लिए जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है। हेल्पलाईन नम्बर - 9754646858 और 9754654509 पर फोन कर श्रमिक काम की मांग एवं जाॅब कार्ड से संबधित सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
महात्मा गाॅधी नरेगा से जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्य, कुॅआ निर्माण, वानिकी एवं उद्यानिकी के वृक्षा रोपण, गौशाला, पशु सेड, बकरी पालन, मुर्गी पालन, सुदूर संपर्क सड़क, एप्रोच रोड, गाम पंचायत भवन, आॅगनवाड़ी भवन, रेलवे संबंधी कार्य एवं वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप निर्माण जैसे कार्य किये जा रहे है जिससे न केवल सार्वजनिक अधोसंरचनायंे निर्मित होगी वहीं हितग्राही मूलक कार्याें से स्वसहायता समूह की महिलाओं को भी लाभ मिलेगा।

Share:

Leave a Comment