सीधी (ईन्यूज एमपी)-केन्द्र सरकार द्वारा न्यायालय, पुलिस, अभियोजन और जेल विभाग चारों विभाग को एक साथ कम्प्यूटर नेटवर्क पर लाने के लिए तैयार इंटर ऑपरेटेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टिम (आईसीजेएस) पोर्टल तैयार किया गया है। इस हेतु श्रीमान संचालक महोदय श्री पुरूषोत्तसम शर्मा, आई.पी.एस. के आदेशानुसार एडीपीओ श्रीमती आदर्श सिंह सोलंकी को जिला सीधी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सीताराम तिवारी, सहायक ग्रेड-03 एवं आकांक्षा गुप्ताय, सहायक ग्रेड-03 को मास्टर ट्रेनर की जिम्मेदारी दी है। मीडिया सेल प्रभारी सीनू वर्मा ने बताया कि पुलिस का सॉफ्टवेयर सीसीटीएनएस, कोर्ट का ई-कोर्ट, जेल का ई-जेल और अभियोजन का ई-प्रॉसिक्यूशन को एक नेटवर्क से जोड़ा गया हैं। इस व्यवस्था के बाद जिला एवं तहसील न्यायालयो में अभियोजन अधिकारियो को प्रकरणों की जानकारी तथा लीगल ओपीनियन एवं केस डायरी ऑनलाईन मिलेगी।