enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *सात बजते ही दुकान बंद कराने चौराहों पर उतरी भुईमाड पुलिस*

*सात बजते ही दुकान बंद कराने चौराहों पर उतरी भुईमाड पुलिस*

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- शनिवार को शाम सात बजते ही भुईमाड पुलिस चौराहों पर पहुंच कर दुकान बंद कराने लगीं, जिसका समर्थन करते हुए भुईमाड के दुकानदारों ने भी ससम्मान किया, और अपनी अपनी दुकानें बंद कर लिए, वैसे भुईमाड पुलिस द्वारा लगातार एलाउंस भी किया जाता रहा है, आपको बता दें कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा आदेश द्वारा आदेश जारी किया गया है कि प्रत्येक रविवार पूरे प्रदेश में लाँकडाउन रहेगा जिसके मद्देनजर सीधी जिले मे शनिवार को शाम 7 बजे से सोमवार को प्रातः 7 बजे तक लाँकडाउन का का आदेश जारी किया गया हैं , जिसके मद्देनजर रखते हुए भुईमाड मे लाँकडाउन कडाई से पालन कराने चौराहों पर पुलिस उतरी थी, और दुकानों को बंद करायी एवं सोमवार को सुबह 7 बजे तक दुकान बंद रखने के लिए बोला है, साथ ही दो किलोमीटर तक पैदल मार्च करते हुए दुकान बंद करायी गई

Share:

Leave a Comment