भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे कुशमी तहसीलदार लवलेश मिश्रा जी के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान *मझौली*(गैवटा) एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान *सोंनगढ* का निरीक्षण किया गया, जिसमें दुकान सोनगढ मे पहुचमार्ग पहाड टोला के पास पुल का कार्य चालू हैं, इसलिए मेन रोड से शासकीय उचित मूल्य दुकान मूल दुकान जाने के लिए रास्ता अवरुद्ध होने के कारण उचित मूल्य दुकान सोनगढ का खाद्यान्न वृजमोहन सिंह पिता तेजबली सिंह निवासी सोनगढ इनके मकान के शासकीय उचित मूल्य दुकान सोनगढ का खाद्यान्न रखा गया है, तहसीलदार कुशमी के द्वारा निरीक्षण के दौरान शासकीय उचित मूल्य के दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा हैं, खाद्यान्न वितरण मे किसी भी प्रकार लपारवाही नहीं चलेगी, एवं उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न लेने आयें ग्रामीणों से भी जानकारी ली कि आपको खाद्यान्न समय पर मिल जाता है कि नहीं एवं पूरा मिलता है कि नहीं इसके साथ ही लोगों को मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करनें की बात कहीं हैं।