सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले में एक बार फिर थोक में कोरोना के मरीज सामने आए हैं, आज आई रिपोर्ट में कोरोना के 4 नए मरीज पाए गए हैं जिसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें आइसोलेट किया गया है । डॉक्टर बी एल मिश्रा सीएमएचओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मे एक साथ चार करोना नये मरीज पाए गए हैं , सीधी शहर में स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में काम करने वाले दो लोग कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं, वही सिहावल के पहाड़ी में सुल्तानपुर से आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोनावायरस मिली है जबकि बगल की एक महिला जिसका लड़का पहले से ही जिले में आइसोलेट है उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पूरे मामले में प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए सभी को आज आइसोलेट किया जा रहा है । जबकि रेडिमेट शोरूम के 14 अन्य कर्मचारियों को कोरेंटाइन किया गया है । तहसीलदार लक्ष्मीकांत मिश्रा व नायब तहसीलदार सौरभ मिश्रा द्वारा रेडीमेड दुकान के शोरूम को सीज कर दिया गया है जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 49 पहुंच चुकी है , और 7 की आज छुट्टी कर दी गई है शेष 18 का उपचार जारी है सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खागाली जा रही है। देखना होगा कि शहर के एक कपड़ा शोरूम में मिलै दो पाजिटिव पेशेंट के सम्पर्क में कितने लोग आते हैं वैसे भी कपड़ा विक्रेता के शो रूम में 100- 50 की भीड़ हर वक्त वनी रहना आम बात है । CMHO द्वारा जानकारी दी गई है कि आज 7 लोगों को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दी गई है जबकि वर्तमान में 18 मरीज आइसोलेट है।