सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा आदेश जारी कर जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आर्थिक अपराध सेल के गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि चिंटफण्ड कम्पनियों द्वारा ग्राम आम जनता को धनराशि दुगुना-तिगुना किये जाने का लालच देकर धनराशि जमा करायी जाती है और जब यह धनराशि काफी जमा हो जाती है, तब कम्पनी बंद कर कम्पनी के कर्मचारी फरार हो जाते है। चिटफण्ड कम्पनियों द्वारा आम जनता की धनराशि लेकर फरार हो जाने की शिकायत की जाॅच एवं कार्यवाही नहीं होती है। मुख्यमंत्री म.प्र. शासन एवं पुलिस महानिदेशक म.प्र. द्वारा निर्देश दिये गये है कि जनता से पैसा लेकर फरार होने वाली चिट फण्ड कम्पनियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। जारी आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अन्जूलता पटले के नेतृत्व में परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक सावेरा अंसारी, निरीक्षक एसपी शुक्ला, उप निरीक्षक वंदना द्विवेदी, सउनि विक्रमादित्य सिंह, प्र.आर. राजेन्द्र सिंह परिहार, आर. गौरब पाण्डेय, सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा, आनन्द कुशवाहा एवं कृष्णमुरारी द्विवेदी की ड्यूटी लगायी गयी है। सूचना हेतु कार्यालयीन दूरभाष 07822-252238 स्थापित किया गया है। गठित सेल चिट फण्ड से संबंधित प्राप्त शिकायतों का संधारण करेंगे एवं त्वरित गति से जाॅच कार्यवाही पूर्ण कराकर समुचित वैधानिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे। समय≤ पर शहर एवं देहाती क्षेत्रों के कैम्प लगाकर शिकायतें प्राप्त कर कार्यवाही करायेगे। आर्थिक अपराध से संबंधित सूचना देने वाले को ईनाम दिया जायेगा। दिनांक 20.07.2020 को दोपहर 11 बजे से सायं 6 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी में पुलिस अधीक्षक जिला सीधी की उपस्थिति में शिकायत प्राप्त करने के लिए शिविर का आयोजन किया जावेगा ।