सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी कलेक्ट्रेट के बाद अब जिला पंचायत भी कोरोना कि जद में आते आते बचा है और जिला पंचायत के ठीक पीछे रहने वाले एक सख्स कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जी हां बता दें कि जिले में कोरोना कि वृद्धि लगातार जारी है और जिले में अब तक कोरोना पीडितो का आंकड़ा 45 पहुंच गया है।आज आई रिपोर्ट के मुताबिक जिला पंचायत सीधी के पीछे कोरोना पॉजिटिव मरीज कि पुष्टि हुई है,Dr. नागेन्द्र द्विवेदी ने मरीज की पुष्टि कि है वहीं तहसीलदार गोपद बनास से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाज़िटिव मरीज एक निर्माण एजेंसी के संविदाकार है व इनके संपर्क में परिवार के करीब तीस लोग आए हैं। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।हालांकि प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने कि कवायद शुरू कर दी गई है। बता दें कि अब तक जिले में मरीजों कि संख्या 45 हो चुकी है और 22 का इलाज जारी है जबकि 1000 से अधिक लोगों कि रिपोर्ट पैथालॉजी में लंबित पड़ी है। जिले के वर्तमान हालातों पर गौर करें तो स्थित दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा वर्तमान हालातों के अनुरूप कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।