enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लापता नाबालिग को पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी हिरासत में

लापता नाबालिग को पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी हिरासत में

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह द्वारा गुमशुदा नाबालिग को बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 7. 7.20 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसकी 16 वर्षिय लड़की बिना बताए कहीं चली गई है, जिसकी तलाश पूरे रिश्तेदारी में कि गई किंतु कोई पता नहीं चला रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अपहृत लड़की की तलाश की गई जो देवसर जिला सिंगरौली में थाना चितरंगी एवं देवसर के सहयोग से लड़की कि तलाश कि गई जिसके बाद दस्तयाब कि गई नाबालिग से पूछताछ पर पता चला कि शादी का झांसा देकर ग्राम बरही खटाई का मुस्ताक अली साथ ले गया था जबकि वह पहले से शादीशुदा था इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों एवं एसडीओपी से प्राप्त निर्देशों के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया पूछ ताछ में आरोपी द्वारा जुर्म कबूल किया गया जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376 आईपीसी पास्को एक्ट व एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया है।

Share:

Leave a Comment