सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्ट्रेट कार्यालय के एडीएम, एसडीएम व तहसीलदार समेत 279 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है गौरतलब है कि जब से कलेक्टर कोर्ट के कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी तब से कलेक्ट्रेट में खलबली मची हुई थी व सभी अधिकारी कर्मचारियों की कोरोना जांच हुई थी। बता दें कि विगत दिनों कलेक्टर कोर्ट में पदस्थ कोर्ट टाइपिस्ट कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद कलेक्टर रविन्द्र चौधरी द्वारा एहतियात के तौर पर समस्त स्टाफ की जांच हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही कैंप लगाया गया था। जहां पर एडीएम एसडीएम व तहसीलदार समेत कलेक्ट्रेट के 279 अधिकारी कर्मचारियों की सेम्पलिंग की गई थी, और इसके बाद से ही बेसब्री से रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही थी व एहतियात के तौर पर कलेक्ट्रेट में कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे, लेकिन आज सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आला अधिकारियों समेत कर्मचारियों ने चैन की सांस ली है। बता दें कि पॉजिटिव मिले मरीज के संपर्क में बीजेपी जिला अध्यक्ष की पत्नी भी आई थी जिनकी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव मिली है।